Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowअवैध निर्माण पर एमडीडीए की टेडी नजर, 32 निर्माण सील, अवैध प्लाटिंग...

अवैध निर्माण पर एमडीडीए की टेडी नजर, 32 निर्माण सील, अवैध प्लाटिंग भी तोड़ी

देहरादून, जनपद में अवैध निर्माण पर लगाम लगाना प्रशासन के लिये टेड़ी खीर बनता जा रहा है, ऐसा कहे सरकारी महकमों की अतिकर्मणता के कारण ही दून में होते जा रहे अवैध निर्माण, लेकिन आब लंबे समय बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अवैध निर्माण को लेकर तेवर तल्ख किये। बुधवार को एमडीडीए की टीम ने एक ही दिन में 32 निर्माण सील कर दिए, जबकि 27 बीघा अवैध प्लाटिं ग भी ध्वस्त कर दी, एमडीडीए के अनुसार, माजरी ग्रांट में चुन्नी लाल ने बिना ले-आउट पास कराए 27 बीघा भूमि पर प्लाटिंग शुरू कर दी थी। नोटिस और चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद न करने पर बुधवार को प्लाटिंग सील कर दी गई, वहीं, रानीपोखरी में वीरेंद्र सिंह कौशल ने मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भूतल व प्रथम तल पर 26 दुकानों का निर्माण कर दिया था। एमडीडीए सचिव एमएस बर्निया के आदेश पर इन दुकानों को सील कर दिया गया। रानीपोखरी में ही कुंदन सिंह की छह दुकानों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बीके संत ने निर्देश जारी किए हैं कि अवैध निर्माण के लंबित प्रकरणों पर सुनवाई तेज की जाए। जिसमें कंपाउंडिंग नहीं की जा रही है या कंपाउंडिंग संभव नहीं, उन्हें शीघ्र सील किया जाए, एमडीडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में आया है कि मांडूवाला में डाल्फिन इंस्टीट्यूट के पास नियमों को धता बताते हुए अवैध प्लाटिंग कर दी गई है। यहां प्लाट भी बेचे जाने लगे हैं।

इस पर एमडीडीए ने अनिल बोरा, बृजेश नेगी और राकेश पर चालानी कार्रवाई करते हुए लेआउट पास कराए जाने तक प्लाटिंग न करने के निर्देश दिए थे। एमडीडीए ने प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों को सुनवाई के लिए भी तलब किया था, लेकिन उनके उपस्थित न होने और लेआउट पास न कराने के चलते प्लाटिंग को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इसकी वजह यह भी है कि यहां एक भवन की नींव भी रखी जाने लगी है। उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मांडूवाला समेत अवैध प्लाटिंग के लंबित मामलों पर त्वरित रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

रेरा भी शुरू करेगा कार्रवाई

नियमों के मुताबिक 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड पर प्लाटिंग के लिए रेरा में पंजीकरण कराना जरूरी है, लेकिन तमाम प्रापर्टी डीलर इस नियम का पालन नहीं कर रहे। रेरा अध्यक्ष रबींद्र पंवार के मुताबिक बिना पंजीकरण प्लाटिंग करने वालों का ब्योरा तलब किया जा रहा है। इस संबंध में एमडीडीए से भी जानकारी मांगी जा रही है।

 

बनबसा से टनकपुर तक किया रोड़ शो, उपचुनाव सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर झोंकी ताकतबनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचे गांधी मैदान - Champawat News

चंपावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। सीएम सुबह 10:30 बजे बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद अब वह टनकपुर के गांधी मैदान में रैली करेंगे। रोड शो के दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। चंपावत सीट से उपचुनाव में सीएम धामी पूरी ताकत लगा रहे हैं। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा।

इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारती भी है।

भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 1064 करें डायल :

उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की थी जो शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद सभी धर्मों के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही किच्छा में भी जल्द एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। नजूल की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिए भी शीघ्र नजूल एक्ट बनने जा रहा है | प्रदेश में वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की समस्या पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के अपराधियों के छुपने के लिए उत्तराखंड में आने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ताकि राज्य में शांति कायम हो सके।

 

जिपं सदस्य मर्तोलिया के आंदोलन की धमकी हरकत में आया शिक्षा विभाग, स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए आमंत्रित कर दी निविदा

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आंदोलन की धमकी दिए जाने की दूसरे दिन ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। सरकारी स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए विभाग ने निविदा आमंत्रित कर दी है। संभवत है 2 मई को ढुलान ठेकेदार तय होने के बाद स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक पुस्तकें मिलने लग जाएंगे।
ज्ञात रहे कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हुई एक माह का समय पूरा होने को जा रहा है। अभी तक जिला मुख्यालय तक पहुंच चुके पाठ्य पुस्तकों को सरकारी स्कूलों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह का समय शिक्षा विभाग को दिया था। इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।
इससे चेत कर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने धमकी देने के दूसरे दिन ही जिला मुख्यालय से जिले के 92 सीआरसी सेन्टरो तक पाठ्य पुस्तकें ले जाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है।
2 मई को निविदा स्वीकार हो जाती है तो नैनीहालो को पाठ्य पुस्तकें मिनी लग जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि मार्च के माह में निविदा आमंत्रित की जानी थी। इस कार्य में जो लापरवाही हुई है उसकी जांच करते हुए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घोर लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
नौनिहालों के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया के पद पर तीसरी बार विराजमान होते ही इस समस्या का समाधान करने पर शुक्रिया कर आभार जताया। उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया, यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जिम्मेदार अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।

 

बुरांसखण्डा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की पूजा अर्चना

मसूरी, प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के निकट बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण बच्चों को खिलौने भी वितरित किए।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी के मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंत्री गणेश जोशी का मेले में पहुचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया व उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर में ले गये। मेले में मां वैष्णवी की डोली भी निकाली गई जिसके लोगों ने दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने मेले में आये ग्रामीण बच्चों के साथ कुछ समय बिताया व उन्हें गोद में लिया वहीं सभी बच्चों को खिलौने वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अनीता जवाड़ी, सुंदर सिंह पयाल, सभासद अरविंद सेमवाल, गीता कुमाई, देवेन्द्र दत्त जोशी, ब्रहमदत्त जोशी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही।

 

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने आयोजित किया निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, 150 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन पिछले दो माह से दून के सभी वार्डो में निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है, इसी केभसार्थक परिपेक्ष में संस्था द्वारा इंद्राकलोनी चक्खूवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य एवं रक्त जांच की गई । इस शिविर लोगों को हैल्थ कार्ड के विषय में भी जानकारी दी गयी, शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने इस सेवा लाभ लिया। इस मौके पर डा. स्वाति बिजल्वाण व डा. नवीन जगुड़ी द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सचिन गुप्ता जी द्वारा संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया द्वारा संचालित हैल्थ कार्ड के बारे में लोगों को बताया कि आप सभी अपनी सूचीबद्ध जांचे 6 माह तक इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क करा सकते है और भविष्य में इस कार्ड का लाभ संपूर्ण प्रदेश वासी भी ले सकेंगे।
गौरतलब हो कि संस्था के इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डा. स्वाती बिजल्वाण एवं डा. नवीन जगूड़ी सकारात्मक रुप से जुड़ कर जनसेवा में अपनी सार्थक सेवायें दे रहे हैं म|
इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लैब
‘सीरम डायग्नोस्टिक’ संस्था के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनीष नेगी, सुमन बहुगुणा, रश्मि जुयाल, भावना अग्रवाल, करन अनिल थापा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments