Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowदो पर्यटक वाहन कोल्हूखेत के पास आमने सामने भिडें, तीन घायल

दो पर्यटक वाहन कोल्हूखेत के पास आमने सामने भिडें, तीन घायल

मसूरी। कोल्हूखेत के समीप दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दे गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आयी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व तीनं घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।मसूरी से घूमकर वापस हरियाणा जा रहे पर्यटकों का वाहन देहराूदन की ओर से मसूरी आ रही कार से टकरा गई जिसमें हरियाणा के दो पर्यटकों को गंभीर चोटें आयी है।

सूचना मिलने पर कोल्हूखेत चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची व दो घायलों को वाहन से निकाल कर हायर सेंटर रैफर कर दिया जबकि बाकी सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पर्यटकों की स्विफट वाहन संख्या एचआर 11 एम 1399 मसूरी से देहरादून की ओर गलत साइड से आया जिसके कारण देहरादून की ओर से आर रही हौंडा सिटी कार संख्या यूके 08 एए 9546 की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गये जिसे क्रेन से अलग किया गया। हौडा सिटी में सवार चालक अमित वालिया पुत्र बृजमोहन वालिया निवासी बसंत बिहार सहारनपुर सुरक्षित है

जबकि उसके साथी राजेश 48 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी बसंत बिहार सहारनपुर के सिर में चोट लगी है। वहीं हरियाणा के पर्यटकों में प्रदीप 22 वर्ष पुत्र जगीराम निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, कार चालक विक्की पुत्र रमेंश निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा घायल है। जबकि शुभम 18 पुत्र गोपाल गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, सचिन20 पुत्र सुभाष गांव सोनपुर तहसील सफीदो जिला जींद हरियाणा, कुलदीप 34 वर्ष पुत्र सतवीर निवासी मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, व सौरभ 21 पुत्र सुभाष निवासी बंबेषा तहसील बेरी थाना झझर हरियाणा पूरी तरह सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments