Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandशिवनन्दी के पास वाहन खाई में गिरा दो लोगों की दर्दनाक मौत

शिवनन्दी के पास वाहन खाई में गिरा दो लोगों की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनंदी के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो ब्यक्तियों के मौत हो गई। मृतकों को एसडीआर एफ व डीडीआरएफ टीम द्वारा खाई से निकाल दिया गया है
घटना रात लगभग 9 बजे की है एक बुलेरो कैम्पर स. Uk 02CA0826 घोलतीर व शिवनंदी के बीच गहरी खाई में गिर गया । वाहन में दो लोग सवार थे जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतकों में दरवान सिंह पुत्र भीम सिहं ग्राम मलखा दुगलचा मल्ला बागेश्वर व गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह ग्राम जरथी पिथौरागढ़ शामिल है। सूचना मिलते ही पचलिस, एडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची व बचाव कार्यों मे जुट गई रात का समय होने के कारण बडी मसक्कत के बाद मृतको को खाई से निकाला गया। पुलिस द्वारा शवों को अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments