Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalइन दो बैंकों ने बढ़ा दिए FD Rates, ग्राहकों को 7% से...

इन दो बैंकों ने बढ़ा दिए FD Rates, ग्राहकों को 7% से अधिक मिल रहा ब्याज

देश के दो प्रमुख प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (FD Rates) में बढ़ोतरी की है. इन दो बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) शामिल हैं.

एक्सिस बैंक ने तो महीने में दो बार एफडी रेट में वृद्धि की है. उधर आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर (FD Rates) बढ़ाई है. इस बैंक के नए रेट 16 नवंबर से लागू हो गए हैं. अलग-अलग अवधि की एफडी पर 30 बेसिस पॉइंट तक ब्याज दर में इजाफा हुआ है. अब 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 परसेंट से लेकर 6.50 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है. यह रेट जनरल पब्लिक के लिए है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 से 6.50 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है.

दूसरी ओर एक्सिस बैंक ने एक महीने के भीतर दो बार एफडी रेट बढ़ाए हैं. 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. अभी हाल में एक्सिस बैंक ने 46 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 115 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की थी जो 5 नवंबर से प्रभावी है. इसी महीने दूसरी बार एक्सिस बैंक ने एफडी रेट में 20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है.

मंगलवार को घोषित हालिया वृद्धि के आधार पर एक्सिस बैंक ने अगले 15 से 18 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 15 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 6.40% और अगले 18 महीने से 3 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर इसे 6.50% पर पहुंचा दिया है.

ICICI Bank की बढ़ोतरी

15 से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर मौजूदा ब्याज दर 6.10 परसेंट को 30 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाकर 6.40 परसेंट किया गया है. इसी तरह 18 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर 6.15 परसेंट से 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ 6.40 परसेंट हो गई है. 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 परसेंट ब्याज मिलेगा. पहले ब्याज दर 6.20 परसेंट थी जिसमें 30 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है. 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.60 परसेंट ब्याज मिलेगा जबकि पहले यह दर 6.35 परसेंट थी.

आईसीआईसीआई बैंक ने 5 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 25 बेसिस पॉइंट की वृद्धि के साथ 6.25% से 6.50% और 5 साल (80 सी एफडी) में मैच्योर होने वाली एफडी पर 25 बीपीएस की वृद्धि के साथ नई ब्याज दर को 6.35% से 6.60% कर दिया है.

Axis Bank का नया रेट

एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल की एफडी पर 5.50 परसेंट ब्याज देना जारी रखेगा. इसी तरह 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 परसेंट ब्याज मिलता रहेगा. 15 महीने से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की दर को 15 बेसिस पॉइंट बढ़ाया गया है. पहले यह दर 6.25 फीसद हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर 6.40 परसेंट किया गया है. 18 महीने से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है और यह दर 6.50 परसेंट हो गई है. 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 परसेंट ब्याज मिलता रहेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments