Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowरामणी-पुलिण्डा मार्ग पर कार दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर घायल

रामणी-पुलिण्डा मार्ग पर कार दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर घायल

कोटद्वार, कोटद्वार तहसील क्षेत्र के रामणी-पुण्लिडा मोटर मार्ग पर एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गंभीर घायल हो बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है।
रामणी-पुण्लिडा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस और एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू किया। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीसरे गंभीर घायल को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से बेस अस्पताल में लाये। दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि बेलेना कार संख्या यूके 15सी 3150 मंगलवार देर सांय को चरेख की तरफ से कोटद्वार आ रहे थे। इसी दौरान रामणी-पुलिण्डा मोटर मार्ग पर कोटद्वार से करीब 6 किलोमीटर आगे बलेनो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करा दिय है। जबकि मृतकों के शवों को पंचायनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तड़ियाल चौक निवासी 38 वर्षीय विनोद पुत्र शिवानंद ध्यानी, 45 वर्षीय वीरेंद्र नेगी पुत्र विशन सिंह नेगी की मौत हो गई है। जबकि धीरज मोहन डबराल पुत्र कुलानंद डबराल गंभीर रूप से घायल हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments