Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandअनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, चार घायल

अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, चार घायल

देहरादून, डोईवाला विधान सभा के कुड़कावाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होने के कारण पलटने से उसमें सवार छह लोगों में से 17 साल के दो लड़कों की मौत हो गई। दोनों प्रेमनगर के रहने वाले थे। कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि कुड़कावाला पुल के पास एक होंडा अमेज कार का एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि में लगभग 01ः00 बजे वाहन संख्या: यूए-07एच-7136, जो सम्भवत: अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण वाहन का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस के अनुसार कार में 06 व्यक्ति सवार थे। उक्त सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित किया गया।

पुलिस ने बताया शेष व्यक्ति उक्त चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

विवरण मृतक :
-यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 17 वर्ष
-ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून

विवरण घायल :
-विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला
-सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला
-आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला
-अभय पुत्र नामालूम

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments