Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowपंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शुरू,पंचायती राज व्यवस्था के संदर्भ...

पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शुरू,पंचायती राज व्यवस्था के संदर्भ में दी ई जानकारी

मुनस्यारी, पंचायती राज विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में आज ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के अलावा आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षणार्थियों को पंचायती राज व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी गई।
राजकीय इंटर कॉलेज मदकोट में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम पंचायत मदकोट की ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू देवी द्वारा किया गया।
इस न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण में मदकोट न्याय पंचायत के पंचायत के उप प्रधान, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, आशा तथा आंगनबाडी कार्यकत्री भाग ले रहे है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रेम सिंह रावत तथा देवेंद्र राम ने विभागीय जानकारी प्रदान की। पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम स्तर पर पंचायतों के अधिकार तथा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई ।
प्रशिक्षण में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की प्रशिक्षिका सुश्री रेखा रानी द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षिका सुश्री कला नगन्याल द्वारा पंचायतों में सदस्यों के अधिकार विषय पर बारीकी से जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन ने मिशन अंत्योदय तथा जीपीडीपी बनाने में पंचायतों की भूमिका पर प्रकाश डाला। संस्था की प्रशिक्षिका का रेखा रानी ने कृषि बागवानी विषय पर तथा भूमि संरक्षण से संबंधित जानकारी सदस्यों को दी । इस मौके पर आशा तथा आंगनबाडी़ कार्यकर्तीओं का पंचायतों से संबंधों के बारे में जानकारी दी गई ।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र राम , खीला खडायत, नीमा देवी, विमला देवी, सुंदर सिंह, पार्वती धामी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था को लेकर प्रश्न पूछें। जिसका बारी – बारी से संस्था के प्रशिक्षको तथा विभागीय अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिया। संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments