Saturday, November 15, 2025
HomeTrending Nowएस एम जे एन पी जी कालेज में दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता...

एस एम जे एन पी जी कालेज में दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता सेमिनार का समापन

हरिद्वार , एस एम जे एन पी जी कालेज में वाणिज्य संकाय एवं सहसंयोजक राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला को जारी रखते हुए सत्र के अगले विषयों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराई ।
श्री राजीव जैन जी ने द्वितीय बाजार में निवेश की प्रक्रिया को लाइव डेमो द्वारा छात्रों को समझाया ।उन्होंने कार्यशाला के द्वितीय सत्र के दौरान म्युचुअल फंड में निवेश प्रतिभूति, बाजार में निवेश करते समय सावधानियां व सतर्कता की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वित्तीय बाजार में निवेश के साथ-साथ आजीविका के बारे में भी छात्रों से विस्तृत चर्चा की| कार्यशाला के दौरान कालेज प्राचार्य प्रोफेसर एसके बत्रा ने छात्रों से कार्यशाला से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोफेसर बत्रा ने छात्रों को बताया कि निवेश बाजार में ऑपरेटर की भूमिका ही महत्वपूर्ण होती है । जिसे निवेश के जोखिम की पूर्ण जानकारी होती है और वह अंशधारकों की जेब से पैसा निकालने की तकनीक जानता है ।उन्होंने कहा कि निवेश बाजार में निवेशक जितना अधिक जोखिम वहन करने की क्षमता रखता है ,वही बाजार से अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है ।उन्होंने छात्रों से भी आव्हान किया कि निवेश बाजार की पूर्ण जानकारी के पश्चात ही निवेश बाजार में कदम रखना चाहिए| एन एस आई एम द्वारा आयोजित परीक्षा में समता शर्मा बीकॉम की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उसे स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यालय के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर एसके बत्रा ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राजीव जैन ,जलज जैन ,प्रतीक कश्यप को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उन्होंने कार्यशाला के सफलतापूर्वक संचालन के लिए श्रीमती रिंकल , श्रीमती रिचा मिनोचा की प्रशंसा की । कार्यक्रम के दौरान डॉ एम एम गुप्ता ,डॉ शिवकुमार चौहान ,डॉ एमके सोही, विनय कुमार थपलियाल, डॉ संजय माहेश्वरी ,अंकित बंसल,डॉ गीता शाह,श्रीमती आस्था आनंद ,वैभव बत्रा आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments