सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन व रोजगार के अवसर दिलाने की दिशा में प्रदेश सरकार विकास कार्यो को गति देने की दिशा में तेजी से अग्रसर
हरिद्वार ( कुलभूषण) प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में विकास व रोजगार की व्यापक संभावनाएं है। हमें पर्यटन व रोजगार के क्षेत्र में पर्यावरण सन्तुलन को बनाये रखते हुए आगे बढना होगा। यह उदगार पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद उत्तराखंण्ड के उपाघ्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश में प्राकृति की अपार वन सम्पदा का भंडार प्राकृति ने हमें दिया है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है की प्राकृति की इस अनमोल धरोहर के संरक्षण के साथ हम रोजगार पारक पर्यटन को विकसित कर प्रदेश से हो रहे युवाओ के पलायन को रोकने के लिए आगे आकर कार्य करे।
उन्होने कहा की हमारे प्रदेश के सुदूर क्षेत्रो में रहने वाले लोगो व युवाओ के जीवन स्तर को आगे बढाने के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार तथा दैनिक जीवन की मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करा उन्हे पलायन करने से रोका जा सकता है इस दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है।
जिसके चलते प्रदेश के युवाओ को रोजगार केबेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे है। उन्होने कहा की परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेेदारी संभाले के बाद से उन्होने प्रदेश के विभिन्न जनपदो तथा सुदूर गा्रमीण क्षेत्रो का दौरा कर पर्यटन के क्षेत्र में विकास के कार्यो को गति देने के लिए प्रदेश के विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक पर्यावरण सन्तुलन को बनाये रखते हुए योजनाए तैयारकर उन्हे धरातल पर उतारने की दिशा में प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश दिये है।
पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन विभाग के अतिथि गृहो का उचित संरक्षण कर उनका उपयोग प्रयोग प्रदेश में आने वाले पर्यटको के लिए बेहतर ढंग से किया जा सकता है इस दिशा में कार्य करने के निर्देश उन्होने विभाग के अधिकारियो को दिये है साथ ही उन्होने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए वन विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओ पर चर्चा कर पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने पर अधिक जोर दिया है।
उन्होने कहा की हमे पर्यटन के साथ साथ प्रदेश के अध्यात्मिक स्वरूप को भी ध्यान में रखकर कार्य करना है। जिससे की पर्यटन बढावे के साथ साथ प्रदेश की अध्यात्मिक पहचान में अपने मूल स्वरूपमें बनी रहे।
पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत से ऐसे स्थ्ज्ञल है जिन्हे विकसित करने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। जिससे आने वाले दिनों मंे प्रदेश में देश दुनिया के पर्यटको के लिए प्रदेश आकर्षण का केन्द्र बनकर ओर तेजी से उभरेगा।



Recent Comments