Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandवेबसाइट के जरिये लड़की पसंद आयी, कर ली शादी, अब दुल्हन निकली...

वेबसाइट के जरिये लड़की पसंद आयी, कर ली शादी, अब दुल्हन निकली लड़के से 20 साल बड़ी, मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून, बदलते परिवेश के साथ साथ अब आॅनलाइन का आज के युवा खूब प्रयोग कर रहे, चाहे खरीददारी हो या अन्य कोई क्षेत्र, वेबसाइट के जरिये हर कार्य हो रहे हैं और इनके बीच झूठे दस्तावेज के द्वारा ठगने का सिलसिला में चल रहा है, ऐसी ही एक घटना देहरादून में घटित हुयी जिसमें एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए बेटी की उम्र के झूठे दस्तावेज बना कर शादी करा दी और वह भी 12 साल छोटे युवक से, शादी का सनसनीखेज मामले का भेद खुलने पर पिता व परिजनों के लिए जेल जाने की नौबत आ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करने वाले मथुरा यूपी निवासी युवक ने राजधानी के डालनवाला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने शादी की एक वेबसाइट पर एक निधि पांडेय नाम की लड़की का प्रोफाइल देखा था। इसमें उसने अपनी उम्र 28 वर्ष दर्शायी थी। दोनों के बीच बात शुरू हुई और दोनों के परिवार शादी को राजी हो गए। शादी की जब बारी आई तो निधि पांडे के पिता ने उसकी जन्मतिथि 22 सितंबर 1991 बताई। इस आधार पर शादी भी हो गई।,

लेकिन शादी के 20 दिन बाद ही यह बात खुल गई कि निधि की जन्मतिथि 1991 नहीं बल्कि 1983 की है। जब युवक ने निधि के पिता से बात की तो आरोप है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद निधि पांडेय की बड़ी बहन को बात बताई गई। उसकी बड़ी बहन आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पद का रौब गालिब करते हुए कहा कि उसने एलएलबी भी की हुई है। सारी उम्र उसे जेल में सड़ा सकती है। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू शर्मा की शिकायत पर लड़की और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments