Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowआईएमए के पास ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत एक गंभीर...

आईएमए के पास ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत एक गंभीर घायल

देहरादून, चकराता रोड़ पर पंडित वाड़ी के नजदीक आईएमए गेट के पास वाहन संख्या PB10 GY9573 जो कि दूध व ब्रैड की सप्लाई करता है पेड़ से टकरा गया, घटना आज सुबह 4.45 के आसपास की बतायी जा रही है, जिससे परिचालक सीट पर बैठा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया तथा वाहन चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी थाना लोटबद्धि जिला लुधियाना पंजाब मो०सं० 9592307243 को भी काफी चोट आयी हैं।

दोनों घायलों को दूँ अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों परिचालक राजकुमार को मृत घोषित कर दिया तथा चालक हरप्रीत सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यातायात बाधित होने के कारण पुलिस ने वाहन को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार निवासी खन्ना सिटी लुधियाना पंजाब की दून अस्पताल में मृत्यु होने पर उसके शव को मोर्चरी में रखवा कर अकब से पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक राजकुमार पुत्र बालमुकंद उम्र 58 वर्ष निवासी 540/23 कसाबा मोहल्ला खन्ना(निकट रविदास मंदिर),थाना सिटी 2 खन्ना लुधियाना पंजाब का रहने वाला था |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments