Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowदिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और विधायक गोपाल रावत को दी श्रद्धांजलि

दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और विधायक गोपाल रावत को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, विधानसभा भवन, देहरादून में आज शोक सभा आयोजित कर दिवंगत कांग्रेस नेत्री व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एवं गंगोत्री विधायक स्व0 गोपाल सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी गयी।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित विधानसभा कार्मिकों द्वारा स्व0 इंदिरा हृदयेश, स्व0 गोपाल सिंह रावत सहित विगत दिनों दिवंगत हुए विधानसभा के 4 कार्मिकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्व0 इंदिरा हृदयेश एवं स्व0 गोपाल सिंह रावत के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिवंगत हुए विधानसभा के कार्मिक स्व0 दिनेश मंद्रवाल, स्व0 प्रियंका पटवाल, स्व0 मीनू बाला, स्व0 शाकिर खान की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।वहीं विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्मिकों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया।साथ ही इस दौरान कोरोना महामारी में मृत हुए लोगों के प्रति भी शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्व0 इंदिरा हृदयेश एवं गंगोत्री विधायक स्व0 गोपाल सिंह रावत के साथ उनके अनुभव एवं संस्मरण को भी साझा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा दीदी हमेशा सत्र के दौरान उनके सदन संचालन की तारीफ करते हुए उत्साह वर्धन करती रहती थी।वह हमेशा बड़ी दीदी व अभिभावक के रूप में मार्गदर्शक की भूमिका में रहती थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ- साथ प्रखर वक्ता एवं संसदीय विषयों की ज्ञाता थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंगोत्री विधायक स्व0 गोपाल सिंह रावत द्वारा क्षेत्र एवं समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल,अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव मनोज कुमार, अनु सचिव हेम पंत, अनुभाग अधिकारी योगेश उपाध्याय, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments