Thursday, January 16, 2025
HomeNationalसर्दियों में यात्रियों का सफर होगा आसान, Indian Railways का बड़ा फैसला

सर्दियों में यात्रियों का सफर होगा आसान, Indian Railways का बड़ा फैसला

इन दिनों सर्दियों (winter) का सितम बहुत ज्यादा है. जाड़ों का सबसे ज्यादा असर रेल यात्रा (Travel of passengers)पर पड़ता है. ऐसे में सैंकड़ों ट्रेनों का रद्द तक करना होता है, यही नहीं कुछ ट्रेनें देरी से चलती है.

जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं. आपको बता दें कि कोरोना के चलते रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले कंबल व बेड़ सीट (blanket and bed seat) पर रोक लगा दी थी. जिसके चलते यात्रियों को सर्दियों में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अब बड़ा फैसला लिया है (big decision of Indian Railways). अब यात्रियों को फिर यात्रा के दौरान कंबल ले जाने की जरुरत नहीं होगी. क्योंकि रेलवे अब अब डिस्पोजेबल बेडरोल (disposable bedroll) सुविधा शुरू करने जा रहा है.

आपको बता दें इस विशेष सेवा के तहत यात्रियों को 150 रुपये में डिस्पोजेबल बेडरोल मिल रहा है. अब यात्रियों के सफर में कंबलों की झंझट नहीं होगी. यह सुविधा लंबी दूरी के यात्रियों के लिए है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में ही उपलब्ध है. रेलवे की इस विशेष सुविधा के लिए यात्रियों को 150 रुपये देने होंगे. 150 रुपये की किट में कई आइटम मिलेंगे. आपको कंबल के साथ टूथपेस्ट मास्क जैसी चीजें भी मिल जाएंगी.

इस रेलवे किट में एक 20 जीएसएम वाली 48 x 75 या 1220मिमी x 1905मिमी आकार की सफ़ेद चादर, एक 40 जीएसएम वाला 54 x 78 (1370मिमी x 1980मिमी) आकार वाला ग्रे या नीला कंबल, 12×18 आकार वाला इन्फ्लेटेबल सफेद एयर पिलो, सफेद तकिया कवर, चेहरा पोछने के लिए सफेद तौलिये या नैपकिन थ्री प्लाई फेस मास्क रहेगा.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments