कोरोना ने लोगों के अंदर काफी खौफ पैदा कर दिया। ऐसे में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर हरिद्वार स्नान करने के लिए लोग नहीं पहुंच पाए। ट्रेनें और रोडवेज बसें बिल्कुल खाली पड़ी रही।
जबकि ऑटो, ई-रिक्शा वाले भी सवारियों का इंतजार करते रहे।
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर व्यापारियों से लेकर ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा आदि सभी को इंतजार रहता है। इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने से कारोबार चलता है। लेकिन इस बार बेहद ही कम संख्या में श्रद्धालु आए। रोडवेज बस अड्डे पर यूपी सहित विभिन्न राज्यों के जिलों की बसें खाली आती रही और यहां से कम ही यात्री लेकर रवाना होती नजर आई। जबकि ट्रेनों की भी यही स्थिति रही। स्टेशन पर सन्नाटा पसरा दिखा। रोजाना की तरह ही रेलवे स्टेशन पर काफी कम यात्री दिखाई दिए। जबकि यहां खड़े रहने वाले ऑटो, विक्रम के चालक भी सवारियों के आने का इंतजार करते नजर आए।
Recent Comments