Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowदर्दनाक हादसा : वाहन नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत, तीन...

दर्दनाक हादसा : वाहन नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तरकाशी, जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आयी हैं। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास हुई। जहां एक वाहन नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन व्यक्ति की जान चली गई। एक शव को निकाल लिया गया जबकि दो शव अभी निकाले जा रहे हैं। वहीं तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। जिलाधिकारी द्वारा आपात कालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होकर राहत एवम बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments