चम्पावत, टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा आने के चलते सोमवार 24 जून की सुबह करीब डेढ़ घंटे तक आवाजाही ठप रही। मलवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग के समीप मलबा आ गया। सोमवार सुबह 7.33 बजे आए मलबे से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सड़क पर आवाजाही ठप रही। टनकपुर से चम्पावत और पहाड़ी क्षेत्रों तथा पहाड़ से मैदान को जाने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मशीनों के जरिए मलवा हटाकर सुबह 9.06 बजे एनएच को आवाजाही के लिए सुचारु किया जा सका। वहीं बीते 24 घंटों में लोहाघाट में 6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सोमवार सुबह से जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है।
Recent Comments