Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandटूटी सड़क को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

टूटी सड़क को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार 06 फरवरी (कुल भूषण)  शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के व्यापारियों ने शिव मार्किटए घास मंडी ज्वालापुर मे नगर निगमए लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के विरुद्ध प्रदर्शन किया ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि बुधवार को मुख्य बाजार शिव मार्किटए घास मंडी की सडक नीचे धंस गयी थीएजिसको निकालने के लिए जेसीबी आयीए वो भी नीचे सडक मे धँस गयीए जिससे पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयीए सभी विभागों से संपर्क किया गया
सभी विभागों ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और समस्या जैसे की तैसे पड़ी हैए बीचो बीच सडक टूटी होने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो चुका हैए साथ ही अनेक घरों मे पानी की आपूर्ति बंद है । ये मार्ग कुंभ मेले मे पेशवाई मार्ग हैए परन्तु तब भी काम नहीं हो रहा हैए आये दिन मार्ग टूटने के कारण दुर्घटनाये हो रही हैए कुम्भ के कार्यों मे भी कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है ।
प्रदर्शन करने वालों मे तेज प्रकाश लाम्बाएसचिन अरोड़ा सुशील विरमानी संजीव बब्बर मनोज मंगल गौरव गोयल अनिरुद्र मिश्रा सागर गोयल प्रमोद तनेजा नंदकिशोर खुराना संजय वर्मा सन्नी अरोड़ा उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments