Thursday, January 23, 2025
HomeNationalनगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) ने छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह...

नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) ने छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया

नई दिल्ली.कुलदीप नारायण, आईएएस, अध्यक्ष (नराकास), अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको तथा संयुक्त सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय महोदय की अध्यक्षता में, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) दिल्ली. उपक्रम- 2 की छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 अगस्त, 2023 सोमवार को सिल्वर ओक हाल, इण्डिया हैबीटाट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली, 110003 में प्रात: 10.00 बजे से आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में दिल्ली स्थित 50 सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों को सम्मिलित करते हुए अनुमानित 250 प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के दौरान आयोजित की गयी हिन्दी प्रेरक गतिविधियों के लिए कार्यालयों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गए ।

इस अवसर पर मंच पर  कुलदीप नारायण, आईएएस, अध्यक्ष (नराकास), अध्यक्ष (नराकास ) के साथ-साथ  अजय गुप्ता, संयुक्त सचिव वस्त्र मंत्रालय,  विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डी एम आर सी,  सुनील कुमार सिन्हा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसपीएमसीआईएल,  कुलदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हिल इंडिया लि.  एम् नागराज, निदेशक (कारपोरेट प्लानिंग, हडको),  डी. गुहान, निदेशक (वित्त, हडको)  कुमार पाल, उप निदेशक (कार्या.) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments