Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowपर्यटन सचिव ने पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र का किया दौरा

पर्यटन सचिव ने पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र का किया दौरा

देहरादून। पर्यटन सचिव  दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को जिला पौड़ी में पर्यटन विभाग द्वारा 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गुमखाल के समीप कीर्तिखाल में कीर्तिखाल से भैरंवगढ़ी रोपवे योजना के साथ ही सतपुली में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत विभिन्न पर्यटन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे से कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये।

पर्यटन सचिव ने सतपुली में चयनित पार्किग स्थल एवं सतपुली में नयार नदी के उस पार निर्माणधीन एग्लिंग हट्स कम होमस्टे व नयार नदी में बनने वाले अन्य पर्यटन विकास परक कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त सचिव श्री जावलकर दिवा की डाडा रोपवे योजना के स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव ने कहा कि इस क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है।

नयार नदी में फिशिंग व एंगलिंग का अच्छा स्कोप है। विगत दिनों में पैराग्लाइडिंग व पैरासिलिंग के जो प्रयास किये गये थे, उसके भी अच्छे परिणाम आये है। उन्होंने कहा कि यहां पर राफ्टिंग, क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, एंगलिंग आदि की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए इसे एक अच्छे डेस्टिनेशन के रूप मंे विकसित किया जा सकता है। पर्यटन सचिव ने कहा कि क्यांिकंग के दो सफल ट्रायल भी किये जा चुके हैं जिले की रिर्पाेट शासन को भेजी जायेंगी, जिससे पौड़ी जिले को पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलेगी। इसके अलावा कुछ और रोपवे भी प्रस्तावित है, जिनका अध्ययन कर उन पर भी कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments