सितारगंज(नारायण सिंह रावत)। थारू समाज के लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तत्काल प्रोफेसर अजय सिंह रावत द्वारा लिखी किताब को बैन करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी की। लोगों ने पहले मंडी परिषर में सभा की। इसके बाद रैली निकालकर कोतवाली पहुंचे। यहां पर सीओ का घेराव किया। साथ ही प्रोफेसर अजय सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
बारह राणा स्मारक समिति व थारू विकास परिषद के बैनर तले जमा हुए लोगों ने मंडी परिषर में सभा की। यहां थारू समाज के लोगों ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्राध्यापक एवं निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह रावत द्वारा लिखित पुस्तक ‘उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास, में थारू जनजाति पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रोफेसर अजय सिंह रावत द्वारा लिखी गई पुस्तक को तत्काल बैन करने व प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौपी गई। समाज की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने अजय सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि थारू जनजाति पर प्रोफेसर अजय सिंह रावत ने थारू समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर गलत तथ्यों के आधार पर पेश किया है।समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।इस मौके पर कांग्रेस के नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, श्रीपाल राणा, दिनेश राणा,रामकिशोर राणा, सुरेश राणा, अर्जुन राणा, नंदू राणा(बेखबर),मदन राणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भास्कर राणा, रुकुम राणा, भुवन राणा आदि लोग शामिल रहे!
Recent Comments