Monday, January 20, 2025
HomeStatesUttarakhandआज देश के भीतर अराजकता का माहौल है, सरकार सरकारी एजेंसियों का...

आज देश के भीतर अराजकता का माहौल है, सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही : जयेन्द्र रमोला

ॠषिकेश, प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा श्री राहुल गांधी जी को जांच के नाम पर लगातार प्रताड़ित किए जाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज तथा एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत सरकार का पुतला दहन किया गया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज देश के भीतर अराजकता का माहौल है सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भारत सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बयानों के बहाने परेशान किया जा रहा है जहॉं एक ओर दिल्ली में कांग्रेस जन शान्ति से सत्याग्रह कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री, सांसदों और कई वरिष्ठ नेताओं से अभद्रता कर लाठी चार्ज की गई जोकि अनुचित है परन्तु कांग्रेस के कार्यकर्ता क़तई भी डरने या दबने वाले नहीं है हम सरकार के इस अत्याचार के विरूद्ध अंहिसा के तरीक़े से खड़े रहेंगे ।
नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इसारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है ।
महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है ।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश, मिया, पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, शेर सिंह रावत, योगेश शर्मा, मदन कुमार शर्मा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, सरोज देवराडी, जयपाल सिंह, विक्रम भण्डारी, जय सिंह राणा, मनीष जाटव, विक्रम भंडारी, राम कुमार भतालिये, रूकम पोखरियाल, गौरव यादव, इमरान सैफी, परमेश्वर राजभर, प्रकाश शर्मा, पुरंजय भारद्वाज, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि मौजूद थे ।

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योग का किया पूर्वाभ्यास

पौड़ी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले योग का पूर्वाभ्यास आज जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कंडोलिया पार्क में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने बढ़चढ़ कर योगा अभ्यास में प्रतिभाग किया। जनपद के अलग-अलग स्थानों में योग का पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अंतर्गत नियमित रूप से चिन्हीत स्थानों में योगा अभ्यास करवाएं तथा उसे फेसबुक के माध्यम से लाइव भी करें। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, योग ध्यान सहित विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास करते हुए उनके शरीर के लिए फायदे बताए। 21 जून को परमार्थ निकेतन में राज्यस्तरीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने कहा कि इसी तरह हर रोज लोगों को अपने-अपने घरों में योगा करना चाहिए। कहा कि जनपद के छह स्थानों पर योगा पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया गया है। जिसमें कंडोलिया पार्क पौड़ी, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, वीएनए माला यमकेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, टीसीजी इंटर कॉलेज सिम्बलचौड़ कोटद्वार तथा सिद्वबली मंदिर परिसर कोटद्वार में योग अभ्यास किया जा रहा है।
–शिवाली पत्रकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments