Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : आज से खुले कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल,...

उत्तराखंड : आज से खुले कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल, बंद स्कूलों को खोलने से पहले किया गया सैनिटाइजेशन

देहरादून, कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में दस महीने बाद सोमवार से कक्षा छह से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुल गए। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने को लेकर विभाग ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।

शिक्षा निदेशक के मुताबिक बंद स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइजेशन किया गया। यह प्रक्रिया हर दिन प्रत्येक पाली के बाद नियमित रूप से की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए संबंधित स्कूल की ओर से एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जो सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकाल संबंधी दिशा निर्देशों के पालन के लिए उत्तरदायी होंगे। यदि स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ के बीच संक्रमण की स्थिति पैदा होती है तो इससे जिला प्रशासन को अवगत कराने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी, सोमवार से दून विश्वविद्यालय भी सामान्य रूप से खुला गया है। विवि में सभी कोर्सों की ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी। हॉस्टल के छात्रों को भी प्रवेश मिल रहा है। हालांकि, प्रवेश पाने वाले छात्रों व शिक्षकों को विवि की सख्त गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि छात्रों को अभिभावक सहमतिपत्र लाना अनिवार्य है। हॉस्टल के छात्रों को अभिभावक सहमति के साथ कोविड जांच रिपोर्ट भी दिखानी होगी। हॉस्टल में भी गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए गए हैं। हॉल व कमरों में क्षमता से आधे बेड लगाए गए हैं। कहा कि सभी कोर्सों की ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी |
स्कूल आने वाले छात्रों को हैंडवाश, सैनिटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया गया। यह भी तय किया गया कि छात्र के मास्क पहनने के बाद ही उसे स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाए। स्कूल में प्रवेश तथा छुट्टी के समय मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यह भी देखना होगा कि सभी छात्रों की छुट्टी एक साथ न कर अलग-अलग कक्षाओं की छुट्टी अलग-अलग समय पर की जाए।

खुले नौ हजार से अधिक स्कूल
प्रदेश में छह से 12 वीं तक नौ हजार से अधिक स्कूल खुल गए हैं। जिनमें उच्च प्राथमिक सरकारी, अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों की संख्या 5452 है। जबकि 1354 हाईस्कूल और 2479 इंटरमीडिएट कॉलेज हैं, जबकि प्रदेश में एक से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल अभी बंद रहेंगे। इन स्कूलों को खोले जाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ। इन स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments