Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में आज हरेला पर्व मनाया गया

बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में आज हरेला पर्व मनाया गया

देहरादून ,उत्तराखंड में  हरेला पर्व का आगाज,  जिसमें डा० माधुरी बड़थ्वाल जी व उनके सहयोगियों ने हरेला व प्राकृतिक संबंधी गीत गाये व झुमैलो नृत्य किया ।
इस मौके पर इको ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित थे तथा वृक्षारोपण ईको ग्रुप के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान चेयरमैन हर्षमणि व्यास प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगाई व समस्त शिक्षिकाओं कर्मचारियों व छात्रायें उपस्थित थी। प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगाई ने इस मौके पर हरेला का महत्व बताते हुए वृक्षों के संरक्षण के बारे में बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments