भीमताल(नैनीताल), भीमताल क्षेत्रांतर्गत संचालित एक होम स्टे के केयर टेकर्स द्वारा पर्यटकों की मेड के कमरे में जाकर मेड के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।
पर्यटकों द्वारा जिस संबंध में थाना भीमताल में कल दिनांक 26.04.2023 को मुकदमा अपराध संख्या- 27/2023, धारा 376/452/511 भादवि बनाम किशोर आदि पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमा से संबंधित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु सीओ भीमताल। नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्र के नेतृत्व में तत्काल स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से धरपकड़ कर घटना में संलिप्त निम्न अभियुक्त
ग्राम बांस तोली कांडा जनपद बागेश्वर निवासी किशोर राम, ग्राम मंड गोपेश्वर कांडा जनपद बागेश्वर निवासी रोशन लाल, साकेत कॉलोनी भीमताल जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर दिनांक 27.04.2023 को माननीय न्यायालय नैनीताल में पेश किया गया माननीय न्यायालय नैनीताल द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
मानवता की मिसाल : बुजुर्ग श्रद्धालु का बेटा बनकर पुलिस के जवानों ने किया दाह संस्कार
उत्तरकाशी, मानवता की मिसाल पेश करते हुये उत्तराखंड़ पुलिसकर्मियों ने ऐसा पुण्य कार्य किया जिसे देखकर उत्तराखंड की मित्र पुलिस पर गर्व होने लगता है, ऐसा ही कार्य किया है इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने उत्तरकाशी पुलिस के जवानों ने पश्चिम बंगाल से चार धाम यात्रा हेतु आए 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु का बेटा बनकर दाह संस्कार किया। विगत दिनों पूर्व चार धाम यात्रा हेतु आए हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु प्रदीप कुमार की हृदय गति रुकने से गंगोत्री धाम में मौत हो गई थी, जब इसकी सूचना उनकी पत्नी व परिचितों को दी गई तो उनकी धर्मपत्नी द्वारा बताया गया कि उनकी कोई संतान नहीं है और मृत शरीर को वापस पश्चिम बंगाल ले जाना उनके लिए संभव नहीं है। ऐसे में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा खुद उक्त बुजुर्ग का बेटा बनकर सनातनी रीति-रिवाजों से उनका दाह संस्कार केदारघाट पर किया गया।
पुलिस कर्मियों का ऐसा मानवीय चेहरा बेहद कम देखने को मिलता है परंतु जब भी पुलिसकर्मी इस तरह का मानवीय व्यवहार करते हैं तो अपनी उत्तराखंड की मित्र पुलिस पर बेहद गर्व होता है, बेटा बनकर बुजुर्ग व्यक्ति का दाह संस्कार करने वाले पुलिसकर्मियों की सकारात्मकता के साधुवाद |
Recent Comments