Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedआम जनमानस की सहायता को होमगार्ड्स विभाग ने निकाली "द्रुत" मोबाईल एप...

आम जनमानस की सहायता को होमगार्ड्स विभाग ने निकाली “द्रुत” मोबाईल एप बाइक रैली

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), होमगार्ड्स विभाग द्वारा आपदा से प्रभावित आम जनमानस को द्रुत गति से सहायता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से “द्रुत” मोबाईल एप्लिकेशन की शुरूआत होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी। विभाग की ओर से होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में बाईक रैली का आयोजन किया गया। “द्रुत” मोबाईल एप रैली में कावासाकी, निंजा, बीएमडब्लू, केटीएम, बुलेट जैसी सुपर बाईक उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीआर क्षेत्र चण्डीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों से प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजन में धनन्जय चौहान (ड्रेगर), जितेन्द्र चौहान (प्रो राईडर), देवांश (बाखुन्डी ब्लो) आदि जैसे सुपर बाईकर एवं यू टयूबर मौजूद थे, जिनके लाखों सब्सक्राईबर्स है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में यू-ट्यूबर व सब्सक्राईबर के बीच रस्सा कशी का आयोजन भी किया गया।

इस बाईक रैली में डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलोनी द्वारा अपनी बाईकों से प्रतिभाग करते हुये अनुशासित तरीके से देहरादून के प्रमुख स्थानों से होते हुये रैली निकाली गयी, जिसमें नव चयनित महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली में यू-ट्यूबर व उनके सब्सक्राईबर, पुलिस विभाग के अधिकारी/कार्मिक एवं अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे। यू-ट्यूबरों द्वारा यह बताया गया कि वह अपने चैनल में सब्सक्राईबर्स को “द्रुत” मोबाईल एप के बारे में बतायेंगे तथा अपने चैनल एवं बाईक पर “द्रुत” मोबाईल एप स्टीकर लगाकर “द्रुत” मोबाईल एप का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। सुपर बाईकर्स के बारे में यह माना जाता है कि वह तेज गति से बाईक चलाते हैं, जिसमें उनके द्वारा शपथ ली गयी कि वह सभी आम जनमानस को जिन्दगी के महत्व के बारे में समझायेंगे। यू-ट्यूबर्स द्वारा होमगार्ड्स विभाग के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर करते हुये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स श्री केवल खुराना (आईपीएस) का धन्यवाद किया गया।

क्या है द्रुत” मोबाईल एप :

डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री राजीव बलोनी द्वारा “द्रुत” मोबाईल एप के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रदेश के समस्त होमगार्ड्स एवं नजदीकी चिकित्सालयों की मैपिंग “द्रुत” मोबाईल एप में करा ली गयी है। चूंकि उत्तराखण्ड एक आपदा प्रभावित राज्य है। अतः उक्त एप का प्रयोग कर प्रभावित व्यक्ति द्वारा एप के माध्यम से सम्पर्क करने पर 03 नजदीकी होमगार्ड्स को प्रभावित व्यक्ति की सहायता हेतु सूचना प्राप्त होगी। जिससे अत्यल्प समय में सहायता हेतु आपदा प्रभावित व्यक्ति के पास सम्बन्धित होमगार्ड्स पहुंच जायेंगे। पूरे विश्व में सम्भवतः उत्तराखण्ड ऐसा प्रथम राज्य है, जिसमें आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में एक ऐसा एप “द्रुत” तैयार किया गया है, जिसमें किसी वर्दीधारी संगठन के लगभग 6000 जवानों को व्यक्तिगत रूप से सफलतापूर्वक जोड़ा गया है।

कैसे ले सहायता :

किसी भी आपदा/आपात या दुर्घटना की स्थिति में आम जन का कोई भी व्यक्ति जिसके द्वारा “द्रुत” एप डाउनलोड किया गया है, पूरे प्रदेश में यदि कहीं पर भी इस एप को खोल कर वह अपनी सहायता के लिए पैनिक बटन दबाता है तो उसके सबसे नजदीकी होमगार्ड्स के मोबाइल में डाउनलोड एच.जी. एडमिन एप पर उस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर व उसकी उस समय की वर्तमान लोकेशन प्राप्त हो जायेगी। जिस पर वह होमगार्ड्स यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके उसकी प्राप्त लोकेशन पर पहुँचकर उस पीड़ित व्यक्ति की सहायता करेगा। यदि पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ की आवश्यकता है तो, तत्काल समय पर होमगार्ड्स स्वंयसेवक द्वारा 108 पर फोन करके एम्बुलेंस को बुलाना होगा, तथा यदि एम्बुलेंस के पहुँचने में देरी होने की सम्भावना हो तो वह किसी अन्य निजी कार/वाहन से पीड़ित व्यक्ति को शीघ्रता से नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करायेगा। साथ ही वह नजदीकी थाना/चौकी को घायल व्यक्ति के बारे में सूचना भी देगा।

ओएनजीसी आईपीएसएचईएम गोवा भारत ऊर्जा सप्ताह की मेजबानी के लिए कर रहा तैयारी

May be an image of 5 people and map

देहरादून, जीवंत राज्य गोवा, वैश्विक ऊर्जा चर्चाओं का केंद्र बनने के लिए तैयार है क्योंकि यह 6 से 9 पफरवरी 2024 तक प्रतिष्ठित भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम ओएनजीसी संस्थान में आयोजित किया जाएगा। राज्य के दक्षिणी हिस्से में पेट्रोलियम सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन (आईपीएसएचईएम) के 100 से अधिक देशों के 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईईडब्ल्यू के पहले संस्करण का उद्घाटन किया था। इसकी सफलता के आधार पर आईईडब्ल्यू 2023 ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत के लचीलेपन को प्रदर्शित करने के लिए व्यापक प्रशंसा प्राप्त की। इस भव्य कार्यक्रम में 149 देशों से लगभग 37,000 लोग शामिल हुए, प्रदर्शनियों में 326 कंपनियां शामिल हुईं और 80 से अधिक सम्मेलन सत्रों में 315 वक्ताओं की मेजबानी की गई।
भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में फेडरेशन आफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई) द्वारा आयोजित आईईडब्ल्यू 2024 उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविद, और उद्यमी के बीच सार्थक चर्चा, ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए उत्प्रेरक बनने के लिए तैयार है। आईईडब्ल्यू 2024 एक वैश्विक पावरहाउस इवेंट बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधित्व के साथ 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें 350 से अधिक प्रदर्शक, 400 वक्ता और 4,000 प्रतिनिधि मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में नेतृत्व, तकनीकी सत्र और गोलमेज चर्चा के दौरान विविध विषयों पर चर्चा करेंगे। ये सत्रा ऊर्जा परिवर्तन, भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा स्टैक के विकास, वैकल्पिक ईंधन के महत्व और ऊर्जा से संबंधित औद्योगिकीकरण पर स्थानीयकरण, क्षेत्रीयकरण और वैश्वीकरण के गहरे प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों का पता लगाएंगे। गोवा का शासन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से सक्रिय रूप से आयोजन के निर्बाध निष्पादन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को सुनिश्चित कर रहा है। कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के प्रयास में 40 इलेक्ट्रिक बसें तैनात की जाएंगी, अपशिष्ट निपटान स्थानों की पहचान की जाएगी, और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाते हुए स्थानीय आवागमन की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
एपफआईपीआई के महानिदेशक गुरुमीत सिंह ने कहा कि आईईडब्ल्यू 2024 में स्पाटलाइट भारत के जटिल ऊर्जा परिदृश्य को जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए प्रदर्शित करेगा, जिसमें विविध ऊर्जा मिश्रण, नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से विकास, ऊर्जा पहुंच, शहरीकरण और आर्थिक विकास से संबंधित चुनौतियां शामिल हैं।
ओएनजीसी आईपीएसएचईएम के कार्यकारी निदेशक और प्रमुख संजीव सिंघल ने कहा कि आईईडब्ल्यू पर्यटकों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्वि करेगा, जिसमें 35,000 से अधिक लोग खूबसूरत राज्य गोवा का दौरा करेंगे। हम गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्य चीजों के अलावा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा समर्थन, यातायात प्रबंधन के क्षेत्रा काम कर रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक राजीव जैन ने कहा कि आईईडब्ल्यू 2024 आईईडब्ल्यू के पहले संस्करण पर आधारित है, जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिन्होंने भारत के ऊर्जा क्षेत्र में उभरती अभूतपूर्व संभावनाओं को रेखांकित किया था। यह समय आने पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह आयोजन साझेदारी को बढ़ावा देगा, नवाचार को आगे बढ़ाएगा और ऐसे समाधान तलाशेगा जो भारत के ऊर्जा क्षेत्र को एक स्थायी और जीवंत भविष्य की ओर ले जाएगा।
भारत ऊर्जा सप्ताह, 2024 ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण की दोहरी चुनौतियों से निपटने में भारत के नेतृत्व को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच बनने का वादा करता है, जो एक समृद्व और टिकाऊ दुनिया के लिए एक टेम्पलेट प्रदान करता है।

 

 

श्री श्याम संकीर्तन के साथ ही चार दिवसीय विवाह समारोह संपन्न

May be an image of 7 people, wedding and dais

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराए गए 52 निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह का चौथे दिन श्री श्याम संकीर्तन के साथ समापन हो गया। सोमवार को लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संकीर्तन पर हर कोई झूम उठा।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी। इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिला।
समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया।
वहीं कार्यक्रम का समापन कोलकाता से आए राज पारिक, दिल्ली से नरेश पुनिया, मयूर रस्तोगी, उदित अनुभव नारायण और पार्थ गोयल की ओर से श्याम संकीर्तन कर किया गया।इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजल्वान आदि ने विशेष सहयोग किया।

 

 

पिटकुल टेंडर पुलिंग घोटाले में विजिलेंस जांच से क्यों कतरा रही सरकार : जन संघर्ष मोर्चा

# विजिलेंस जांच कराने को मोर्चा देगा राजभवन में दस्तक
# पिटकुल अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट भी शासन में धूल खा रही
# मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला जस का तस |
# अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने मिलकर लगाया सरकार को करोड़ों का चूना

विकासनगर (दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्षों पहले पिटकुल अधिकारी अनिल कुमार (वर्तमान में एमडी यूपीसीएल) एवं अधिकारियों तथा मै0 ईशान इंटरप्राइजेज/ठेकेदारों के समूह की जुगलबंदी ने टेंडर पुलिंग कर निम्नतम स्तर के करोड़ों. रुपए के ट्रांसफार्मर खरीद कर सरकार को कई करोड़ रुपए की चपत लगाई, जिसको लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया। उक्त घोटाले जलसाजी के मामले में पिटकुल अध्यक्ष श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा दिनांक 28/6/2023 को सचिव, ऊर्जा को रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की गई तथा इसी क्रम में पिटकुल के वर्तमान प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा भी शासन को बहुत गंभीर रिपोर्ट दिनांक दिनांक 22/01/23 को प्रेषित की गई थी तथा उक्त से पूर्व भी जब ध्यानी निदेशक(मानव संसाधन) थे, उस समय भी दिनांक दिनांक 22/07/22 के द्वारा शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई l उक्त मामले में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई न किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा राजभवन को पत्र प्रेषित कर विजिलेंस अथवा उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया।May be an image of 3 people
नेगी ने कहा कि उक्त टेंडर घोटाले के मामले में पिटकुल प्रबंधन द्वारा 21/01/2023 को संस्थाओं/ ठेकेदारों से संबंधित 8 व्यक्तियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आज तक कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। उक्त घोटाले के मामले में एकल मध्यस्थ सेवानिवृत्ति मुख्य न्यायाधीश विजय कुमार बिष्ट द्वारा दिनांक दिनांक 27/04/23 एवं जयसिंह अपर जनपद न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) द्वारा भी उक्त मामले में कठोर टिप्पणी की गई है।
नेगी ने कहा कि इतने गंभीर प्रकरण पर सरकार की उदासीनता निश्चित तौर पर चिंताजनक है तथा इस उदासीनता के चलते व्यापक पैमाने पर राज्य में भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य स्थापित हो रहा है l
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजयराम शर्मा मौजूद थे |

 

प्रक्षिक्षु नर्स निकली ड्रग्स की तस्कर, पहाड़ों तक जुड़े हैं तार, स्कूल कॉलेजों में पैडलरो के माध्यम से करवाती थी बिक्री

“पकड़ी गई नशा तस्कर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में कर रही थी नर्स की इंटरशिप”

May be an image of 1 person

देहरादून, उत्तराखंड राज्य में ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जी आर पी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जीआरपी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी ।
इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments