Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowखास बातचीत : राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल जनता को छलने का काम...

खास बातचीत : राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल जनता को छलने का काम किया : शुऐब अहमद

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ की विधानसभा हल्द्वानी से सपा के प्रत्याशी शुऐब अहमद ने सम्मानित प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया कि उनके आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा भरोसा जताते हुए विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी घोषित किया गया है

सपा नेता शुऐब का कहना है कि विगत पिछले 21 वर्षों से प्रदेश की जनता को राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल छलने का काम किया है, उनका कहना है कि प्रदेश की जनता ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को अपना कीमती वोट दिया जिनके द्वारा आपके वोट एव आपकी अहमियत नहीं समझी गई | पिछले चुनावों को लेकर शुऐब का कहना है कि बहुत ही कम वक्त में जनता का जो प्यार आशीर्वाद मिला उसको वह कभी भूल नहीं सकते , अन्य नेताओं को पार्टियां एवं संगठन चुनाव लड़ाते हैं , परंतु हमारा कोई संगठन ना होने के बावजूद भी जनता ने जो अपना मताधिकार का प्रयोग किया हमको अपना आशीर्वाद दिया ये वही ताकत है जो हम पिछले 5 वर्षों से निरंतर अवाम के बीच रहकर आवाम के लिए हर वक्त मौजूद रहते हैं, शुऐब का कहना है कि 2017 के चुनाव में यह छोटा सा कार्यालय खोला गया था, मैं आज भी पिछले लगभग 5 वर्षों से इसी कार्यालय में जनता के दुख दर्द को साझा करने उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को हल करने के लिए हर वक्त यही मौजूद रहता हूं | शुऐब ने पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होते ही जीतने के बाद जो नेता बड़े बड़े वादे करते हैं वह नदारद दिखाई देते हैं |
आज राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि राजनीति आज एक कारोबार बन के रह गई है, आज चुनाव पैसे के दम पर जीतने का एक जरिया बन गया है और केवल वोट पाने की नियत से जनता के बीच यह भ्रम फैलाने का काम करते हैं, अवाम को समझना होगा हम ऐसी पार्टी को क्यों जिताए जो दूसरी पार्टी को हराने की बातें करते हैं, ऐसी बातें करके नेता आपके विश्वास को तोड़कर आपका वोट हासिल करना चाहते हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments