Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandस्व. एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : अधोइवाला बॉयज एवं सीटी यंग्स...

स्व. एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : अधोइवाला बॉयज एवं सीटी यंग्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

देहरादून, स्व. एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अधोइवाला बॉयज एवं सीटी यंग के बीच रविवार(आज) को खेला जाएगा |
डीडीएसए द्वारा आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल सीटी यंग्स एवं उत्तराखंड पुलिस के बीच खेला गया , संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीटी यंग ने खेल के 12वे मिनट में भूपेश के गोल से बढ़त ले ली , एक गोल से पिछड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आक्रमक खेल खेलते हुए खेल के दूसरे हाफ में गोल मारकर बराबरी की, पुलिस की ओर शेर सिंह ने शानदार मैदानी गोल मारकर मैच को रोमांचक बना दिया | खेल समाप्ति तक दोनों टीमें जीत के लिये जद्दोजहद करती रही परन्तु दोनों ही टीमें बढ़त लेने में नाकाम रही, फलस्वरूप टाई ब्रेकर में सीटी यंग ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की और सड़न डेथ में मुकाबला 11-10 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया |
प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में अधोइवाला बॉयस ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, अधोइवाला की ओर से आकाश एवं मुनीष थापा ने स्कोर किया | आज प्रतियोगिता के दौरान जोगेंद्र पुंडीर, नीनू सहगल एवं मदन कोहली आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | आयोजक सचिव निर्मल कुमार एवं महासचिव गुरचरण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को ढाई बजे से शुरू होगा | फाइनल के मुख्य अथिति डीजीपी अशोक कुमार होंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments