Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जन लोक पार्टी ने निकाली...

हरिद्वार : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जन लोक पार्टी ने निकाली रैली, किया हाईवे जाम

हरिद्वार, रविवार को जनलोक पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रैली निकाली, जनपद के पथरी में राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर जाम लगा दिया। संयोजक और फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसको लेकर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पथरी में रोक दिया। इसके बाद हरिद्वार पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हरिद्वार हाईवे बाधित हो गया।

कार्यकर्ता हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने शेर सिंह राणा से वार्ता कर जाम खुलवाने की कोशिश की। वार्ता के बाद भी जब कार्यकर्ता हटने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस ने लाठियां फटकार कर जाम खुलवाया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments