देहरादून, उत्तराखंड़ में शनिवार रात और रविवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही । मौसम विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है, पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, राज्य के कई जिलों में अभी भी रूक रूक कर बारिश हो रही है, वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल में बादलों ने कहर बरपाया है। टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से एक युवती की मौत हो गई तो कपकोट में घर ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है।
पूर्णागिरी में तीन दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं। बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं।
भारी बारिश के कारण थराली-देवाल मोटर मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हैं। यहां शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश रविवार सुबह को भी जारी है। जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। यहां नदी-नाले में उफान पर हैं। बारिश के कारण
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नारायणबगड़-हरमनी के बीच कई जगहों पर भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी है। इसकी वजह से समूची पिंडरघाटी की बिजली गुल है।
रुद्रप्रयाग जिले में आसमान में हल्के बादल छाए हैं। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। पुरोला, मोरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी और बड़कोट में आज सुबह बारिश हुई है।
जबकि कुमाऊं मंडल के टनकपुर के कुछ इलाकों में सुबह बारिश हुई है। यहां कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं। चंपावत में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिस कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला के पास बंद है।
वहीं शनिवार रात से हो रही बारिश की वजह से चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरी धाम में भी तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। दुकानों का सारा सामान बारिश की वजह से बह गया है, चंपावत जिले के टनकपुर में शनिवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है।
टनकपुर में आमबाग, ज्ञानखेड़ा, बिचई, बोरागोठ, सैलानिगोठ समेत कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। यहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। टनकपुर में जल भराव से पोल्ट्री फार्म व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। उनकी 11 हजार मुर्गियां मर गईं।
बारिश से नदी और बरसाती नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है। बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नेपाल सीमा पर थपलियालखेड़ा गांव भी जलमग्न हो गया है।
टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवम गिरी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक गिरी व आरती यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री कोमल यादव निवासीगण बंगाली कॉलोनी, लालकुआं मोटरसाइकिल से पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में ठुलीगाड़ के पास बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने पर दोनों बह गए। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकल लिया गया। इस हादसे में आरती यादव की मौत हो गई है।
इन जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो रही है |
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
राजधानी दून और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार गरज और चमक के साथ दून के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिसमें रविवार को तीन डिग्री तक की कमी रह सकती है
Recent Comments