Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowटी0बी0-एच0आई0वी0 सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

टी0बी0-एच0आई0वी0 सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

देहरादून- सम्भागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, 107 चन्दर नगर, देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्षःय उन्मूलन कार्यक्रम (एन0टी0ई0पी0) के अर्न्तगत प्रदेश के सभी जिला क्षय अधिकारियों, जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा टी0बी0-एच0आई0वी0 सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डा0 रविन्द्र द्वारा दवा प्रतिरोधक क्षय रोग के निदान, उपचार तथा उपचार अवधि में होने वाले दवा के प्रतिकुल प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया किं सभी संभावित क्षय रोग तथा दवा प्रतिरोधक क्षय रोग के रोगी को आरम्भिक स्तर पर नवीन तकनीक TrueNAAT / CBNAAT द्वारा UDST के माध्यम से जांच कर उचित उपचार शुरू करने पर विशेष बल दिया गया ताकि टी0बी0 को फैलने से रोका जा सकें। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में टी0बी0 उन्मूलन हेतु सुप्तावस्था टी0बी0 (Latent TB) को सक्रिय टी0बी0 रोग (Active TB) मे परिवर्तित होने से रोकने के लिए TPT  (TB preventive treatment) का वृहद स्तर पर उपयोग किये जाने की आवश्यकता के बारे मे बताया गया। इसके बारे में विशेषज्ञो द्वारा यह बताया गया की विभिन्न तकनीको द्वारा नैदानिक रूप से चिन्हित(Microbiologically confirmed)  रोगियों के घरेलु सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों की निःशुल्क जांच व उपचार द्वारा उनको भविष्य में उन्हें सक्रिय होने से रोका जा सकें।
प्रशिक्षण में – विश्व स्वास्थ्य संगठन डा0 अपर्णा सैन, प्रशान्त चौधरी, माइक्रोबायोलोजिस्ट, डा0 विकास पाण्डे ए0पी0ओ0, श्री सूरज रावत, पी0एम0सी0, श्रीमति अनुजा बिष्ट, माइक्रोबायोलोजिस्ट, डा0 रचित नेगी सहित सभी जनपदो से जिला क्षय अधिकारियों, जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा टी0बी0-एच0आई0वी0 सुपरवाइजर मौजूद थें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments