Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खॉकरा के पास दुर्घटना ग्रस्त कार से मिले...

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खॉकरा के पास दुर्घटना ग्रस्त कार से मिले तीन शव।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद के खॉकरा-नौगॉव के पास गदेरे में एक दुर्घटना ग्रस्त कार में तीन लोगों की मौत हो गई। कार के एक- दो दिन पूर्व दुर्घटना ग्रस्त होने का अंदेशा जताया जा रहा है जिसका पता आज शांय चला स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस मय फोर्स के मौके पर पहुंची ।
पुलिस सूत्रों की माने तो बद्रीनाथ मुख्य मार्ग खांकरा नौगांव के पास लगभग 500 मीटर नीचे गदेरे के पास में एक वाहन कार संख्या यूके 13A 8841 जिसका रंग सफेद है दुर्घटना ग्रस्त हुई है एवं उसके पास में 3 शव पड़े थे। मौके पर पहुंची कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस पीएसी, एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम द्वारा शवों को निकालकर जिला चिकित्सालय लाया गया।
मृतकों की पहचान उनके परिजनों द्वारा निम्नानुसार की गई है:-
1- सूरज लाल पुत्र उद्दीलाल (उम्र 25 वर्ष)
2- लक्की पुत्र जयपाल (उम्र 16 वर्ष)
3- अंकित पुत्र सुरेश लाल (उम्र 11 वर्ष)
समस्त मृतक अमसारी, रूद्र प्रयाग निवासी है यह अदेंशा है कि घटना एक- दो दिन पूर्व की है जिसका आज पता चल पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments