श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार सुबह को गुलदार घुसने की सूचना पर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में हड़कंप मच गया। जिससे छात्राएं भय के कारण सहम गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आया। टीम ने छात्राओं को हॉस्टल परिसर में अकेले न घूमने व सतर्क रहने को कहा। वन विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल आर्य ने बताया कि हॉस्टल के पास निवास करने वाली रेखा उनियाल के माध्यम से हॉस्टल में गुलदार होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि गुलदार को हॉस्टल परिसर में घूमते हुए देखा गया। कहा सूचना मिलते ही वह टीम सहित हॉस्टल में पहुंचे। काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि हो सकता है गुलदार मौका मिलते ही कहीं और भाग गया। हॉस्टल में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों ने मुस्तैद होकर हॉस्टल के गेटों को खुला न रखने व छात्राओं को अकेले परिसर में आने-जाने पर रोक रखी। टीम में सुखदेव प्रसाद बडोनी, सुरेश पैन्यूली, अभिषेक व आरआरटी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments