Friday, December 27, 2024
HomeNationalएक करोड़ रुपए से अधिक में नीलाम हुई Whisky की ये बोतल,...

एक करोड़ रुपए से अधिक में नीलाम हुई Whisky की ये बोतल, क्या है खास…

नई दिल्ली, अकसर शराब पीने वाला व्यक्ति जब शराब खरीदता है तो वह कितने रुपए की है, इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, अभी तक आपने कई महंगी व ब्रेंडेड शराब के बारे में सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसी व्हिस्की की बोतल के बारे में बताने जा रहे है जो करीब एक करोड़ रूपए से अधिक में नीलाम हुई। जी हां ये बिलकुल सच है। दरअसल ये व्हिस्की 250 साल पुरानी है, जिसे इसकी असली कीमत से छह गुना अधिक दाम पर नीलाम किया गया। 19वीं सदी की ये बोतल अब 1,37,000 डॉलर यानी एक करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुई। इसे जॉर्जिया के लैग्रेंज में एक जनरल स्टोर में बोतलबंद किया गया था।

तहखाने से मिली थी बोतल एक रिपोर्ट के अनुसार ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 के दशक में बोतलबंद किया गया था, लेकिन अभी तक बोतल में रखी हुई शराब खराब नहीं हुई। यह लिक्विड तकरीबन एक सदी पुराना है। बताया जा रहा है कि ये व्हिस्की मशहूर फाइनेंसर जे.पी. मॉर्गन की हुआ करती थी। व्हिस्की की बोतल पर एक लेबल लगा है जिसपर लिखा है कि यह Bourbon शायद 1865 से पहले बनाया गया था, जो कि जेपी मॉर्गन के तहखाने में थी। मॉर्गन की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति से ये मिली।

1900 के आसपास खरीदी थी बोतल
व्हिस्की नीलामी के बाद कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि जेपी मॉर्गन ने खुद 1900 के आसपास बोतल खरीदी थी। बाद में उन्होंने इसे अपने बेटे को दे दिया, जिसने 1942 और 1944 के बीच इसे दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर जेम्स बायर्न्स को दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोतल की कीमत 20,000 डॉलर से 40,000 डॉलर के बीच हो सकती है। लेकिन नीलामी में इसे एक करोड़ से अधिक रूपए में बेचा गया। वहीं रिसर्चर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि ये शराब सही है या खराब हो चुकी है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments