Sunday, January 26, 2025
HomeStatesUttarakhandविकसित भारत का यही है सूत्र, युवा हो नशा विमुक्त : श्रीमहन्त...

विकसित भारत का यही है सूत्र, युवा हो नशा विमुक्त : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

हरिद्वार ( कुलभूषण ) एस.एम.जे.एन. काॅलेज प्रांगण में आज शासन के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर नशा नहीं करने के लिए युवाओं को एक शपथ भी दिलाई गयी।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे के उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस, रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादकता प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है, अतः इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है। श्रीमहन्त ने शासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम का विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी नशे तथा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी मादक उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रो. बत्रा ने महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ड्रग्स सेवन की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू नियत्रंण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
डाॅ. मनोज कुमार सोही, नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग्स क्लब ने कहा कि हमारा महाविद्यालय परिसर तम्बाकू सेवन से पूर्णतया मुक्त है क्योंकि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है, जिसके सदस्यों का महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू के सेवन के प्रति रोक लगाना व जागरूकता पैदा करना होता है।
इससे पूर्व आज महाविद्यालय में एंटी ड्रग्स क्लब का भी गठन किया गया।
इस अवसर डॉ तेजवीर सिंह तोमर, डॉ जे सी आर्य,विनय थपलियाल, डॉ सुषमा नयाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सन्दरियाल, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

 

कौरीडोर प्रकरण पर झूठ बोल कर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस:दीपांशु विद्यार्थी

हरिद्वार ( कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल द्वारा आज सुखी नदी खडखड़ी हरिद्वार पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण अभियान चलाया गया जहां से कांग्रेस पार्टी ने कल पदयात्रा प्रारंभ की थी
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कोरिडोर प्रकरण पर कांग्रेस के लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है हरिद्वार की आम जनता और व्यापारी कांग्रेस के झूठ को समझ गया है कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और हरिद्वार के व्यापारियों को इस प्रकरण की असलियत समझ में आ गई है
भाजपा के मंडल महामंत्री देवेश ममगाई और विक्की अडवाणी ने कहा की कांग्रेस कि इस यात्रा को झूठ यात्रा कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस के इस बोले जा रहे झूठ को बेनकाब करती रहेगी और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोल और शुद्धिकरण अभियान को जारी रखेगी
आज के कार्यक्रम में पार्षद अनिल मिश्रा पार्षद विनीत जोली विकल राठी बलकेश राजोरिया धीरज पाराशर शंकर दत्त पाठक उदय कुमार विशाल शर्मा गौरव कुमार अश्वनी कुमार प्रियंक भारद्वाज अखिल कुमार विनोद शर्मा ललित कुमार उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments