Thursday, January 23, 2025
HomeNationalदोगुना टोल देने से बचा लेगी यह FASTag ट्रिक, बस इस नंबर...

दोगुना टोल देने से बचा लेगी यह FASTag ट्रिक, बस इस नंबर पर देनी होगी Missed Call

देशभर में अब टोल टैक्स के लिए अधिकतर लोग फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल करने लगे हैं।

आपकी गाड़ी की विंडशील्ड पर लगे इस स्टिकर के जरिए टोल सीधा फास्टैग खाते से कट जाता है। बीच-बीच में हमें फास्टैग को रिचार्ज करने की भी जरूरत होती है और इस वजह से इसका बैलेंस भी चेक करना पड़ता है।

देना पड़ जाता है दोगुना टोल
दरअसल, अगर आपका बैलेंस कम होगा तो ऐसी स्थिति में आपको टोल बूथ पर दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप सफर शुरू करने से पहले अपने फास्टैग को रिचार्ज करा लें। आज हम आपको फास्टैग बैलेंस चेक करने के कुछ सिंपल तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

किस तरह काम करता है फास्टैग
आइए पहले समझते हैं कि फास्टैग आखिर काम करा करता है। फास्टैग को आपके बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है और टोल बूथ पर पेमेंट करने के लिए यह रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का इस्तेमाल करता है। यह स्टिकर के जैसा होता है जिसे बस, कार जैसे वाहनों की विंडस्क्रीन पर बीच में लगाया जाता है। आप जैसे ही किसी टोल बूथ पर पहुंचते हैं तो स्टिकर को स्कैन किया जाता है और इसमें मौजूद पैसों से आपका टोल टैक्स चला जाता है।

: ढूंढने से भी नहीं मिलेगा इतना सस्ता Recharge! 141 रुपये में पाएं 365 दिन वैलिडिटी

एक मिस्ड कॉल से चेक करें FASTag Balance

यह फास्टैग बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप प्रीपेड फास्टैग कस्टमर हों और आपका मोबाइल नंबर NHAI के साथ रजिस्टर्ड हो। इसके बाद आप टोल फ्री नंबर +918884333331 पर कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह कॉल ऑटोमैटिकली कट जाता है और आपको SMS के जरिए बैलेंस पता चल जाता है।

: iPhone 14 का कर रहे इंतजार? कीमत जान टूट सकता है दिल, लेकिन 2 अच्छी खबरें भी

ऐप से पता करें बैलेंस
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Play Store या App Store खोलें
स्टेप 2: इसके बाद, अपने Android फ़ोन या iPhone पर My FASTag ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 3: अब अपना लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: अब आप अपनी बैलेंस अमाउंट देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments