Tuesday, January 7, 2025
HomeNationalसड़क पर फर्राटा भरती दिखी यह धांसू गाड़ी, जानिए कब होगी लॉन्च

सड़क पर फर्राटा भरती दिखी यह धांसू गाड़ी, जानिए कब होगी लॉन्च

नई दिल्लीः कोरोना वायरस काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते कंपनियों ने लाखों कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाल दिया। ऑटो जगत की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के लिे यह साल काफी नुकसान दायक रहा है। लॉकडाउन में सेल कम होने के बाद कंपनी को Hexa का लॉन्च टालना भी पड़ा था।

यह SUV अब अगले साल लॉन्च होगी और Hexa अब टाटा मोटर्स लाइनअप का पार्ट नहीं है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद इस एसयूवी को 2020 में डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया गया था। हालांकि, इस 7-सीटर की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अगले साल एंट्री होना तय है।

Hexa को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में हुई AutoExpo में शोकेस किया था और अलग अवतार में आई इस SUV के नाम के साथ Safari भी जोड़ा था। अब, Hexa को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिसका मतलब है कि अगले साल कंपनी इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी का सारा फोकस 7-सीटर Gravitas और एंट्री लेवल HBX पर था और Hexa से जुड़ा कोई अपडेट ऑफिशली सामने नहीं आया था।

– जानिए कहां दिखी Hexa

यूट्यूब चैनल SP Auto Tech की ओर से Hexa BS6 को पुणे में कंपनी के प्लांट के पास टेस्टिंग करते हुए देखा गया और उन्होंने इससे जुड़े डिटेल्स शेयर किए। इस मॉडल का विडियो भी SP Auto Tech की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें ट्रिम लेवल बेस 4×4 वेरियंट देख रहा है, जो स्टील वील्स के साथ आता है। इस SUV के हाई एंड वेरियंट्स ड्यूल-टोन अलॉय वील्स के साथ आ सकते हैं। यह टाटा की IMPACT डिजाइन फिलॉसफी के साथ डिजाइन की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments