Saturday, January 11, 2025
HomeNationalपीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

पीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

अलवर। सदर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को शुक्रवार तड़के चोर उखाड़ कर ले गए। एटीएम में कुल ₹4 लाख 50 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों को लगी। चोर शटर काटकर दुकान में लगी एटीएम मशीन तक पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बैंक अधिकारी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वही एटीएम में हुई घटना को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। चोर वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए।

एटीएम पर नहीं था सुरक्षा गार्ड
ग्रामीणों का कहना है कि बहादुरपुर में लगे पीएनबी के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम एक दुकान में लगा हुआ है। एटीएम की रोजाना सुबह शाम एक व्यक्ति शटर खोल और बन्द कर चला जाता है। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोनकाल के समय से लेकर अब तक एटीएम लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। हर घटना में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात सामने आती है। इसके बावजूद भी बैंक हमेशा लापरवाह बने रहे हैं जबकि पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठकों में बैंकों को सुरक्षा गार्ड रखने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हमेशा निर्देशित किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments