Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesDelhiSIM Card Rule: आज से बंद हो जाएंगे ये सिम-कार्ड, सरकार ने...

SIM Card Rule: आज से बंद हो जाएंगे ये सिम-कार्ड, सरकार ने बदले नियम

SIM Card Rule Change: अगर आप भी सिम-कार्ड (SIM Card)के इस दायरे में आते हैं तो आज से आपके सिम रद्दी हो जाएंगे. क्योंकि सरकार के आदेश (government orders)पर दूरसंचार विभाग (DoT)ने सिम-कार्ड वेरिफिकेशन की जो समय-सीमा (time limit)दी थी वह आज समाप्त हो रही है.

जिसके मुताबिक ऐसे ग्राहक जिनके पास 9 या उससे ज्यादा सिम-कार्ड (SIM Card)हैं, उनके सभी सिमकार्ड को बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए विभाग ने ग्राहकों को 45 दिन का टाइम दिया था. जो आज यानि 26 जनवरी को समाप्त हो रहा है. आपको बता दें कि इन सिम कार्ड से ना कोई आउटगोइंग कॉल हो सकेगी साथ ही न ही इनकमिंग कॉल आएगी. मतलब यह सिम पूरी तरह से कबाड़ हो जाएंगे.
.ये सिम-कार्ड होंगे बंद
दूरसंचार विभाग के मुताबिक दिसंबर में आदेश जारी किया गया था कि बिना वेरिफिकेशन 9 से ज्यादा सिम चलाने वाले यूजर के सिम कार्ड की 30 दिनों आउटगोइंग कॉल 45 दिनों में इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाए. यही नहीं सिम को 60 दिनों के भीतर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था. वही इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय देने का ऐलान किया था. DoT के मुताबिक अगर लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी की तरफ या फिर बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान की तरफ से मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो ऐसे सिम की आउटगोइंग कॉल 5 इनकमिंग कॉल 10 दिनों में बंद करने का आदेश दिया था. जबकि सिम पूरी तरह से 15 दिनों में बंद हो जाएगा. आदेश की समय-सीमा 26 जनवरी को पूरी हो रही है. इसलिए नियमअनुसान आज से ऐसे सभी सिम-कार्ड कबाड़ जो जाएंगे, जिनका वैरिफिकेशन नहीं है.

क्या है नियम?
दूरसंचार विभाग के नए नियमों की मानें, तो एक भारत का कोई भी नागरिक अपने नाम से अधिकतम 9 सिम रख सकता है. जबकि जम्मू-कश्मीर समेत पूर्वोत्तर के लिए 6 सिम रखने की छूट है. नए नियमों के मुताबिक एक आईडी पर 9 से ज्यादा सिम करना अवैध होगा. ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड, आपत्तिजनक कॉल की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है. इसलिए ऐसे ग्राहक जिनके पास 9 से ज्यादा सिम हैं , ऐसे सभी यूजर्स सिम-कार्ड बंदी के दायरे में आएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments