Wednesday, November 27, 2024
HomeNationalलॉन्च होते ही इन Earphones ने मचाया तहलका! 60 घंटों तक चलेगी...

लॉन्च होते ही इन Earphones ने मचाया तहलका! 60 घंटों तक चलेगी बैटरी, ऐसे पाएं Free में

नई दिल्ली. भारतीय कंपनी boAt ने हाल ही में अपने नये इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. ये एक नेकबैंड है जिसे boAt Rockerz 330 pro के नाम से, सिंगर A.P. Dhillon के कोलैबोरेशन से लॉन्च किया गया है.

वैसे तो इस नेकबैंड के कई सारे फीचर्स काफी अच्छे हैं लेकिन यह कंपनी का पहला ऐसा नेकबैंड है जो 60 घंटों की बैटरी लाइफ देता है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..

60 घंटों तक चलेगी boAt Rockerz 330 pro की बैटरी

बोट के इस नेकबैंड की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंपनी अपने नेकबैंड में 60 घंटों की बैटरी लाइफ दे रही है. कंपनी का यह दावा है कि यूजर्स इस नेकबैंड को एक बार चार्ज करके 60 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब यह है कि अगर आप इसे केवल 10 मिनट के लिए भी चार्ज करते हैं, आप 20 घंटों के प्लेबैक का फायदा उठा सकते हैं.

boAT के नेकबैंड के बाकी फीचर्स

बोट का यह नेकबैंड ENx तकनीक के साथ आता है जिससे इन्हें एक अच्छी साउन्ड क्वॉलिटी मिलती है और इनमें आपको 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स भी मिलेंगे. अच्छी कनेक्टिविटी के लिए यह नेकबैंड ब्लूटूथ v5.2 से लैस है और यह पानी और पसीने में भी खराब नहीं होता है. मैग्नेटिक इयरबड्स वाला यह नेकबैंड बेहद हल्का है.

ऐसे पाएं फ्री में

boAt Rockerz 330 pro को आप अमेजन और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से काले, पीले, लाल और पर्पल रंगों में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने इस नेकबैंड को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन फिलहाल सेल की डेट का खुलासा नहीं किया है. बोट की वेबसाइट पर इस नेकबैंड की कीमत 2,990 रुपये है. अमेजन पर इन इयरफोन्स पर एक इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर चल रहा है जिसमें हर 60वें कस्टमर को 100% कैशबैक दिया जा रहा है यानी इस तरह आप इन इयरफोन्स को फ्री में घर लेकर जा पाएंगे. और क्योंकि इन इयरफोन्स को A.P. Dhillon के साथ लॉन्च किया गया है, टॉप 60 कस्टमर्स को boAt Rockerz 330 pro के साथ A.P. Dhillon की मर्चन्डाइज भी मिलेगी.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही boAt ने 999 रुपये में Rockers 205 Pro भी लॉन्च किए हैं. boAt ने अपने कस्टमर्स के लिए हर प्राइस रेंज में अच्छे इयरफोन्स लॉन्च किए हैं जिन्हें आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म या फिर बोट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments