Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowसेलाकुई में बुधवार को नहीं होगी साप्ताहिक बंदी, रविवार को बाजार व...

सेलाकुई में बुधवार को नहीं होगी साप्ताहिक बंदी, रविवार को बाजार व सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

विकासनगर, रविवार को कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइंस जारी हो जाने के बाद सेलाकुई बाजार में बुधवार को होने वाले साप्ताहिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड ने बताया कि सेलाकुई बाजार में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के अत्यधिक बढऩे के कारण शासन स्तर पर प्रदेश भर में बाजारों को रविवार के दिन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में रविवार को सेलाकुई के बाजार व सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा सप्ताह में दो दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद न रहें, इसके लिए बुधवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को क्षेत्र के बाजार खुले रहेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन कराए जाने व मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इससे बचाव के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने रविवार को लगने वाले कोविड कफ्र्यू के पालन में सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments