Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowसरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार  प्रसार हो :  शमीम आलम

सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार  प्रसार हो :  शमीम आलम

हरिद्वार 27 जुलाई (कुलभूषण)  शमीम आलम   राज्य मंत्रीध् अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य हज समिति की अध्यक्षता में अल्प संख्यक समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में हज हाउस  पिरान कलियर में बैठक आयोजित हुई।
शमीम आलम ने उत्तराखण्ड के अल्पसंख्यक समाज हेतु केन्द्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगतिए छात्रवृत्तिए अल्पसंख्यक समाज के बालक.बालिकाओं के लिये कोचिंग व उनकी शिक्षा की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशनध्छात्रवृत्तियों का भुगतान समय.समय पर किया जा रहा हैए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण.ह्वील चेयर आदि बांटे जा रहे हैंए वर्ष 2020.21 के जितने भी भुगतान थेए वे कर दिये गये हैं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये बच्चों के लिये कोचिंग की व्यवस्था की जाती है।
राज्य मंत्री द्वारा पेंशनध्छात्रवृत्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने पर एडीएम बी के मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाता है। इसके अलावा स्कूलों में भी छात्र.छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाता है।

राज्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य किये जा रहे हैं तथा जो भी सहायता सम्बन्धित को दी जा रही हैए उसका व्यापक स्तर पर प्रचार.प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में राज्यमंत्री ने सेना एवं पुलिस की भूमिकाओं पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि जनता की सेवा व सुरक्षा में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर बी के मिश्राए अपर जिला अधिकारीए विवेक कुमार सी ओ  रूड़की अमन अनिरूद्ध जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश पाल सैनी नायब तहसीलदार रूड़की बंगाल सिंह कानूनगो पिरान कलियर विपिन कण्डारी सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments