देहरादून, एकबार फिर नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया, निगम की टीम ने शुक्रवार को लालपुल के आसपास व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई जगह पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया और बिना अनुमति लगाई गई ठेलियों को जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को दोबारा नियम तोड़ने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निगम के कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह करीब साढ़े ग्यारह बजे पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि पांच जगह अवैध रूप से पक्का निर्माण कर खोखे बनाए गए थे, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा तीन खोखे और हटाए गए व तीन ठेलियों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। साथ ही वाहन चालकों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था।
ऐसे में पूर्व चेतावनी के बावजूद निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई जारी रही। निगम में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें बीते दिनों से काफी बढ़ गई हैं। नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। आलम यह है कि राजपुर रोड तक पर फुटपाथों को कई जगह कब्जा कर दुकानें चल रही हैं। कहीं निजी होटल और मॉल संचालक फुटपाथों का इस्तेमाल पार्किंग के लिए कर रहे हैं। ऐसे में एक तरफ स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण धड़ल्ले से जारी है। नगर निगम की जमीनों को कब्जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
Recent Comments