हरिद्वार 6 अप्रैल (कुलभूषण) भारत माता मंदिर के कुम्भ शिविर का शुभारंभ करते जूनापीठाधीश्वर एवं भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव की स्मृति में आयोजित कुम्भ शिविर में आध्यात्म और सेवा की गंगा प्रवाहित होगी जो गुरुदेव की समन्वयवादी परम्परा को गतिशीलता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति से समस्त विश्व प्रभावित हो रहा है।
भारत की ज्ञान मनीषा आयुर्वेद की शक्ति से पूरा विश्व अभीभूत है। समारोह का संचालन करते हुए शिविर के प्रभारी म मं स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज को नमन कर संत महंतजनांे का स्वागत करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव ने सदैव संतों की सेवा व समाज के कमजोर वंचित वर्ग के उत्थान में योगदान दिया। उन्हीं की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए संस्था महाकुम्भ 2021 में संतजनों की सेवा में सतत प्रयासरत रहेगी।
भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आईडी शास्त्री ने कहा कि कुम्भ मेला सनातन हिन्दू धर्म के विभिन्न मत मतांतरों के एक स्थान पर एकत्रीकरण का माध्यम है।
संतजनों, विद्वतजनों के विमर्श से निकले विचारों से राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा होती है। पूज्य गुरूदेव ने सदैव राष्ट्रीय एकता अखण्डता को बढ़ावा देने का कार्य किया।
इस अवसर पर अग्नि अखाडे़ के सचिव श्रीमहंत सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी म मं स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि म मं स्वामी ललितानंद गिरि अग्नि अखाडे़ के सभापति श्रीमहंत साधनानंद स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत दुर्गेशानंद सरस्वती भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी पार्षद अनिल मिश्रा विनीत जौली शिव दास दूबे आकाश भाटी दिव्यम यादव समेत भक्तगण उपस्थित रहे।
Recent Comments