Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकुकना के ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को डोली में बैठा कर पहुंचाया...

कुकना के ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को डोली में बैठा कर पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा साहिब

(चंदन सिंह बिष्ट) भीमताल /ढोलीगांव, पहाड़ में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में ग्राम वासियों की जान जोखिम में रहती है । ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र कुकना ग्राम सभा में सोमवार को उमा देवी (27) के पेट में अचानक दर्द होने से ग्रामीणों ने कुर्सी की डोली में बैठा कर 15 किलोमीटर कंधे में लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा साहिब पहुंचाया । जहां उमा देवी की हालत स्थिर बताई जा रही है । पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता मदन नौलिया ने बताया कि ग्राम पंचायत कुकना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलीगांव गांव 18 किलोमीटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योस्यूडा की दूरी 16 किलोमीटर है ।

★कुकना के ग्रामीणों ने जान हथेली में रखकर महिला को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र

★स्वास्थ्य व सड़क न होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है -ग्रामीण

★समस्याएं उठाने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं – नौलिया

इस संबंध में शासन प्रशासन विभाग के आला अधिकारियों को कई बार लिखित रूप में अवगत कराया गया है । और कहा कि सड़क व स्वास्थ्य के अभाव में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । और स्वास्थ्य सुविधा न होने पर चार-पांच गांव के अंदर फर्स्टेट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है । और सामाजिक कार्यकर्ता मदन नौलिया ने कहा कि ओखलकांडा के कुकना ग्राम सभा के ग्रामीण आज भी सड़क स्वास्थ्य पानी बिजली व शिक्षा से वंचित है ।

 

उमा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा साहिब पहुंचाने में नवीन सिंह , दीवान सिंह ,नरेंद्र सिंह धौनी ,खीम सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,योगेश सिंह ,दीपक सिंह ,नवीन जोशी ,राजेद्र सिंह ,पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि दीवान सिंह ,हेम सिंह धौनी आदि लोग थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments