Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandसरयू का जल लेने आ रहे भक्तों की गाड़ी खाई में गिरी,...

सरयू का जल लेने आ रहे भक्तों की गाड़ी खाई में गिरी, चार की हुई मौत

बागेश्वर, रविवार की सुबह एख सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जा चली गयी, मिल रही जाधकारी के मुताबिक बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह हुए कार हादसे में मारे गए युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे, चिड़ंग गडेरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments