Saturday, January 11, 2025
HomeNationalट्रक कार के ऊपर पलटा, मौके पर हुई तीन की मौत, आरोपी...

ट्रक कार के ऊपर पलटा, मौके पर हुई तीन की मौत, आरोपी चालक ट्रक छोड़ हुआ फरार

जसपुर, उत्तराखंड के यूएस नगर के जसपुर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। पीयूष उर्फ निक्कू (22) पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन (26) वर्ष पुत्र डोरी सिंह निवासी गांव भगवंतपुर और सूर्य प्रताप (22) पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी नागर कालोनी आपस में रिश्तेदार थे। बीटेक पास तीनों युवकों में गहरी दोस्ती थी। रविवार को पीयूष के भाई अमित के बेटे का बर्थडे था। शाम को तीनों दोस्त अपनी कार से बर्थडे का सामान और खिलौना बदलने जसपुर आए थे। बाद में वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। इनकी कार के साथ लकड़ी से भरा 18 टायर वाला ट्रक चल रहा था। ट्रक जसपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक रेहमापुर गांव के पास अचानक ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके कार को निकाला।

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर आया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments