Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandतीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले को लेकर प्रशासन से मांगा सहयोग

तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले को लेकर प्रशासन से मांगा सहयोग

रुद्रप्रयाग- मनसूना मे 18 से 20 नवम्बर तक 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद होने के अवसर पर न्याय पंचायत मनसूना में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी गयी है। साथ ही मेले की सफलता के लिये मेला कमेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सहयोग मॉगा है।
जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी ।
मेला समिति अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार ने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के आयोजन को लेकर मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है । मेला संरक्षक राजेन्द्र सिंह धिरवाण ने बताया कि मेला समिति द्वारा सभी तैयारिया शुरू कर दी गयी है। मेला समिति ने लोगों से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने व सहयोग का आवाहन किया है।No photo description available.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments