Friday, April 26, 2024
HomeNationalदेश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर! लोगों ने तोड़े...

देश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर! लोगों ने तोड़े नियम तो दिखेगा भयावह रूप

नई दिल्ली. देश में कोरोना की भयावह दूसरी लहर (Covid Second Wave) के बाद से तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर आशंकाएं जताई जाने लगी थीं. अब हैदराबाद के टॉप एक्सपर्ट ने कहा है कि संभवत: देश में तीसरी लहर आ चुकी है और अगर लोगों ने नियम नहीं मानें तो यह भयावह हो सकती है. हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो-वाइस चांसलर और जाने-माने फिजिसिस्ट डॉ. विपिन श्रीवास्तव ने बीते 15 महीने के आंकड़ों का अध्ययन कर यह बात कही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. श्रीवास्तव ने कहा है कि संभवत: तीसरी लहर चार जुलाई को ही देश में एंट्री कर चुकी है. उन्होंने इस भविष्यवाणी के लिए जिस पैमाने का इस्तेमाल किया है उसे वैज्ञानिक भाषा में ‘डेली डेथ लोड’ कहा जाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी जाहिर की जा चुकी है आशंका
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी कहा जा चुका है कि जल्द ही देश में तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सितंबर महीने तक यह लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है.

SBI की रिसर्च रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 7 मई को भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर पहुंच गई थी. “मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, भारत जुलाई के दूसरे सप्ताह के आसपास लगभग 10,000 मामलों तक पहुंच सकता है. हालांकि, अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े तक कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो सकते हैं.”

बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है तीसरी लहर
इसके अलावा इस तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा देखने को मिलेगा. इसके अलावा सभी लोगों की प्राथमिकता इस समय वैक्सीन होनी चाहिए. रिपोर्ट में लिखा गया है कि देश में 12-18 साल की उम्र वर्ग में 15-17 करोड़ बच्चे हैं. भारत को विकसित देशों की तरह इस आयुवर्ग की वैक्सीन खरीदने के लिए एडवांस रणनीति बनानी चाहिए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments