Wednesday, February 26, 2025
HomeTrending Nowनगर के जाने माने वैद्य परिवार के पुत्र ने बडा नगर का...

नगर के जाने माने वैद्य परिवार के पुत्र ने बडा नगर का गौरव

हरिद्वार के शाश्वत ने वेंडरबिल्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की एम एस की डिग्री

हरिद्वार मई 16 (कुलभूषण)  कनखल के रहने वाले शाश्वत राजपूत ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है। शाश्वत ने अमेरिका की वेंडरबिल्डट यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री हासिल की है। शाश्वत राजपूत कनखल के जाने माने वैद्य   दीपक कुमार के बड़े बेटे हैं जो अमेरिका में रहकर एम एस की पढ़ाई कर रहे थे शाश्वत की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में  खुशी का माहौल है  लोग  उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

शाश्वत राजपूत ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री प्राप्त कर कनखलए हरिद्वार सहित उत्तराखंड और भारत का नाम का नाम  रोशन किया है।
दीपक वैद्य   के दादा लल्लू वैद्य  हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक थे और उन्होंने आदर्श फार्मेसी की स्थापना की थी दीपक वैद्य   के पिता विजय वैद्य आयुर्वेद चिकित्सक रहे हैं दीपक वैद्य का परिवार हरिद्वार के सबसे पुराने आयुर्वेद चिकित्सकों का परिवार का माना जाता है जिसने आयुर्वेद की चिकित्सीय परंपरा को आगे बढ़ाया  रहे है
दीपक वैद्य के बेटे शाश्वत ने अमेरिका से डिग्री लेकर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments