Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोविड गाइड का पालन करते हुए संत करेंगे शाही स्नान : हरिगिरि

कोविड गाइड का पालन करते हुए संत करेंगे शाही स्नान : हरिगिरि

हरिद्वार अप्रैल 10 (कुलभूषण)  पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है हरिद्वार में कुम्भ मेला चल रहा हैएऐसे में जूना अखाड़ा के तमाम साधु संत कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शाही स्नान में शामिल होगे। उन्होने सभी साधु संतो से कोविड गाइड लाइन का पालन करने का आहवान करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग करे। उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार से कहा है कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्रतार को देखते हुए अभी से जरूरी कदम उठाये ताकि संक्रमण के कारण व्यापारियों मजदूर वर्गो को राहत मिल सके।

कुम्भ मेला में श्रद्वालुओं की भीड़ के दृष्टिगत कोरोना के फैलने का ज्यादा खतरा है लेकिन जूना अखाड़ा के सैकड़ों साधु नियमित रूप से लगातार यज्ञ हवन कर देवी देवताओं का आहवान कर रहे है ताकि संक्रमण की रफ्रतार धीमी हो सके।  उन्होने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कारण संकट बढ़ रहा है लेकिन अखाड़ो द्वारा शाही स्नान के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन किया जायेगा।

देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। श्रीमहंत हरिगिरि ने संक्रमण के तेज लहर को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार से कोरोना के रोकथाम को लेकर अभी से व्यापक कार्ययोजना बनाते हुए धरातल पर ठोस कार्यवाही का आहवान किया है। ऐसी स्थिति में पलायन की संभावना भी तेजी से बढ़ने की संभावना है। इसलिए ऐसी स्थिति बनने से पहले ही सरकार ठोस नीति बनायेएताकि संक्रमण का सामना हर वर्ग मजबूती से कर सके। उन्होने लोगों से भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments